ho ii ye kyaa hu_aa ... daravajjaa khulaa chho.D aa_ii
- Movie: Naajaayaz
- Singer(s): Alka Yagnik
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Deepak Tijori, Juhi Chawla, Ajay Devgan, Naseeruddin Shah, Ashish Vidyarthi, Reema Lagu
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हो ई ये क्या हुआ
हाय ये तेरा चेहरा उड़ा उड़ा
हाय ये क्या हुआ
ये कुर्ती मसक गई चुनरी सरक गई
पांव पड़ते हैं उधर ध्यान तेरा है तेरा किधर
किसी ने तुझको छुआ
बोलिएए कैसे हुआ
कुछ न कुछ हो ही गया
बोलिएए कैसे हुआ
नींद के मारे पी का पी का
दरवज्जा खुला छोड़ आई नींद के मारे
मैं जाने क्या क्या कर आई नींद के मारे
रात मोरे सैंया ने पानी मांगा
अरे दिलाया क्या
मैं कुएं में धकेल आई नींद के मारे
दरवज्जा खुला छोड़ आई ...
टिक टप टिक टप टिक टप टिक टप
रात मोरे सैंया ने अण्डा मांगा
खिलाया क्या
हाय दईया आ
मैं डन्डा परोस आई नींद के मारे
दरवज्जा खुला छोड़ आई ...
रात मोरे सैंया ने बीड़ा मांगा
अरे चूना लगाया
मैं चूरन चटाई आई नींद के मारे
दरवज्जा खुला छोड़ आई ...
रात मोरे सैंया ने तकिया मांगा
फिर कुछ कर आई
पड़ोसन सुलाई आई नींद के मारे
हाय पड़ोसन सुलाई आई नींद के मारे
दरवज्जा खुला छोड़ आई ...
सोई पड़ोसन सिंगार तेरा टूटा
ईंट कहीं मारी अनार कहीं छूटा
गोली कहीं दागी और गोली कहीं लागी
हमसे कहीं रोई और तू प्यासी जागी
तू सही काम कर आई नींद के मारे
