ho ga_e diivaane tumako dekh kar is haal me.n
- Movie: Lailaa
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Usha Khanna
- Lyricist: Saawan Kumar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Pran, Sunil Dutt, Pradeep Kumar, Poonam Dhillon, Anita Raj
- Year/Decade: 1984, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हो गए दीवाने
हो गए दीवाने तुमको देख कर इस हाल में
चौदहवीं का चाँद हो तुम चौदहवें ही साल में -२
हो गए हे हो गए अहा हो गए दीवाने
ये मचलती कमसिनी और उसपे चढ़ता ये शबाब
एक नकली तिल लगा लो गाल पे अपने जनाब
बदनज़र से बच के पहुँचोगे पंदरहवें साल में
हो गए दीवाने ...
आ गई तुमको हया मेरी ज़रा सी बात पर
लीजिए रख लीजिए दिल मेरा अपने हाथ पर
हम बना लेंगे तुम्हें दुल्हन सोलहवें साल में
हो गए दीवाने ...
Comments/Credits:
% Comments: First film of Anil Kapoor
