Browse songs by

ho ga_e diivaane tumako dekh kar is haal me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हो गए दीवाने
हो गए दीवाने तुमको देख कर इस हाल में
चौदहवीं का चाँद हो तुम चौदहवें ही साल में -२
हो गए हे हो गए अहा हो गए दीवाने

ये मचलती कमसिनी और उसपे चढ़ता ये शबाब
एक नकली तिल लगा लो गाल पे अपने जनाब
बदनज़र से बच के पहुँचोगे पंदरहवें साल में
हो गए दीवाने ...

आ गई तुमको हया मेरी ज़रा सी बात पर
लीजिए रख लीजिए दिल मेरा अपने हाथ पर
हम बना लेंगे तुम्हें दुल्हन सोलहवें साल में
हो गए दीवाने ...

Comments/Credits:

			 % Comments: First film of Anil Kapoor
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image