Browse songs by

##hello hello## bol ke mere aajuu baajuu Dol ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


hello helloबोल के मेरे आजू बाजू डोल के
दीवानी लड़की है के देखे एक तीर नज़रों से
देखते ही मुझे बोलती है हाय

hello helloबोल के तेरे आजू बाजू डोल के
दीवानी हो गई मैं ऐसे जैसे तितली कोई
जैसे आस पास हो चुरा के मन मेरा हाय
hello helloबोल के ...

मिलती है किसी भी बहाने चौक पे
लगती है दिल को चुराने चौक पे
आते जाते लोगों को वो देखती नहीं
गाती है वो प्यार से तराने चौक पे
दिल से बता कैसे जान जा रही है ऐसे
पर उसको समझ नहीं है हो हाय
hello helloबोल के ...

लड़कियां हज़ार हैं ये अजीब है
सबसे अलग है बड़ी चीज़ है
मुझपे फ़िदा है वो दिल-ओ-जान से
दूर रह के लगती मुझे करीब है
वो क्या मेरा दिलरुबा है रास्ते पे आ गया
छा गया है मेरे दिल पे ओ हाय
hello helloबोल के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image