##hello## aa_ii mai.n ... sunate ho naa mai.nne kahaa
- Movie: Yugpurush
- Singer(s):
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Manisha, Jackie Shroff, Mohnish, Nana Patekar, Mohan Joshi, Ashwini
- Year/Decade: 1998, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
hello hello helloआई मैं आई मैं आई
एक दो मिनट की बात है ज़रा
देखी झलक जिसने मेरी झपकी पलक दिल मिल गया
किसने देखा बदन मेरा सनसनाने लगा
चुटकी भर ले दिल से दिल तक झनझनाने लगा
यहां पर मुझसे छेड़ करे कोई ऐसा भी कोई है यहां
सुनते हो ना मैने कहा मैने कहा सुनते हो ना
helloआई मैं ...
ये ना समझो हूँ मैं अकेली कोई ना आगेए पीछे
मैं हूँ आफ़त सोई क़यामत मेरे कदम के नीचे
ये क़यामत जिसने जगाई दीवाना हो जाएगा
सुनते हो ना मैने कहा ...
तौबा ये कैसी प्यार की महफ़िल सबको है अपनी पड़ी
हाल किसी का कोई ना पूछे वाह रे मिलन की ये घड़ी
प्यार सबका है अधूरा पूरा नहीं कोई क्या
सुनते हो ना मैने कहा ...