Browse songs by

he jaagii hai uma.ng dil me.n bujhegii man kii pyaas

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हे जागी है उमंग दिल में बुझेगी मन की प्यास
प्यार के रंग में हम सब मिल कर
हे खेलेंगे डांडिया रास ऐ हलो हलो
डांडियो रे रंग मा डांडिया
come come let's playडांडिया

आँखों में ले के प्यार आया है कोई यार
बजते हैं दिल के तार क्या होगा यार क्या होगा
आँखों में ...

वो भी हैं बेकरार मैं भी हूँ बेकरार
अब कौन जाने यार क्या होगा
आँखों में ...

चंदा की चाँदनी है मौसम की रागिनी है
महकी बहार है वो
ओ हो ओहो ओहो ओहो हो
मुझसे अंजान भी है वो मेरी जान भी है
मेरा ही प्यार है वो
देखो तारों वाली है रात
चूमेंगे उनका हाथ
बढ़ जाए गर जो बात
क्या होगा यार क्या होगा
आँखों में ...
डाड़्यो रे रंग मां ...

सपनों की रात आए खुशियों को साथ लाए
दिल मेरा आज डोले
ओहो हूं हूं हूं हूं ला ला ला
दिल में अरमान जागे सोए तूफ़ान जागे
धड़कन में प्यार बोले
पी के उनकी नज़र का जाम
लेता हूँ दिल को थाम
ले लूं जो उनका नाम
क्या होगा यार क्या होगा
ऐ आँखों में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image