he ho gorii o gorii prem kar le
- Movie: Gaai Aur Gori
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Shatrughan Sinha, Bindu, Jaya Bhaduri
- Year/Decade: 1973, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हे हो हो हो हो
गोरी ओ गोरी प्रेम कर ले ऐसा प्रेमी फिर ना मिलेगा
आ तेरे बालों में ये फूल लगा दूँ
के ऐसा फूल फिर ना खिलेगा
गोरी ओ गोरी ...
जब तेरे दिल से हाँ जब तेरे दिल से हो
जब तेरे दिल से मेरा दिल टकराएगा -२
तेरी क़सम बस मज़ा आ जाएगा
( डोलेगी धरती ) -२ और अम्बर हिलेगा
ऐसा प्रेमी फिर ना ...
फिर न कहना आवाज़ न दी
बातें करेंगे मुलाक़ाते करेंगे
( बातें करेंगे ) -२ हम चुपके-चुपके -२
चोरी-चोरी मिलेंगे दुनिया से छुप के
( किसी को भी ) -२ कुछ पता ना चलेगा
ऐसा प्रेमी फिर ना ...