Browse songs by

he ho gorii o gorii prem kar le

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हे हो हो हो हो
गोरी ओ गोरी प्रेम कर ले ऐसा प्रेमी फिर ना मिलेगा
आ तेरे बालों में ये फूल लगा दूँ
के ऐसा फूल फिर ना खिलेगा
गोरी ओ गोरी ...

जब तेरे दिल से हाँ जब तेरे दिल से हो
जब तेरे दिल से मेरा दिल टकराएगा -२
तेरी क़सम बस मज़ा आ जाएगा
( डोलेगी धरती ) -२ और अम्बर हिलेगा
ऐसा प्रेमी फिर ना ...

फिर न कहना आवाज़ न दी

बातें करेंगे मुलाक़ाते करेंगे
( बातें करेंगे ) -२ हम चुपके-चुपके -२
चोरी-चोरी मिलेंगे दुनिया से छुप के
( किसी को भी ) -२ कुछ पता ना चलेगा
ऐसा प्रेमी फिर ना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image