he chandravadan chandaa kii kiran
- Movie: Ram Vivah
- Singer(s): Rajkumari
- Music Director: Shankarrao Vyas
- Lyricist:
- Actors/Actresses: Prem Dhawan, Prem Adeeb, Shobhna Samarth, Ram Murty Chaturvedi, Raj Adeeb
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हे चन्द्रवदन, चन्दा की किरन,
तुम किस का चित्र बनाती हो?
मन के भावों को रूप रंग दें
मन ही मन मुसकाती हो
वो सूर्यमुखी तुम चन्द्रमूखी
आशा का दीप जलाती हो
जब नैन मिले हो सूरज से
क्यूँ चाँद से प्रीत लगाती हो
जब नैन मिले तो हृदय मिले
जब रैन हुई बेचैन हुए
वो भी सुध बुध खो बैठा है
तुम जिसको पास बुलाती हो
तुम जिसकी शरन हो श्याम-वरन
अर्पन है जिस पे तन-मन-धन
है मनमन्दिर में छिपा हुआ
तुम जिस को देख लजाती हो
Comments/Credits:
% Date: 29 Jan 2003 % Comments: Geetanjali Series. % Film - Raam Vivaah. Dir - Prem Adeeb.