he bha.Nware tuu naa sataa
- Movie: Mera Ladka/ My Son
- Singer(s): Shanta Hublikar
- Music Director: Keshavrao Bhole
- Lyricist: Pt Anuj
- Actors/Actresses: Ulhas, Shanta Hublikar, Mama Bhatt
- Year/Decade: 1938, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हे भँवरे तू ना सता -२
गुंजन से क्या कहता
क्यों मुझे बहकाता
हे भँवरे तू ना सता
ना सता
गुंजन से क्या कहता
क्यों मुझे बहकाता
हे भँवरे तू ना सता
फूलों का लोभी भँवरा तू काला -२
चपला कुँवारी गोरी मैं बाला
आ
चपला कुँवारी गोरी मैं बाला -२
मैं हूँ नवेली
( मैं हूँ नवेली वो निराली
जो पखानी निशानी
रानी मैं अलबेली ) -२
( हे भँवरे तू ना सता
गुंजन से क्या कहता
क्यों मुझे बहकाता ) -२
हे भँवरे तू ना सता
ना सता -२
