hazaaro.n ra.ng badalegaa zamaanaa
- Movie: Shirin Farhad
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: S Mohinder
- Lyricist: Tanvir Naqvi
- Actors/Actresses: Pradeep Kumar, Madhubala
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हज़ारों रंग बदलेगा ज़माना
न बदलेगा मुहब्बत का फ़साना
हज़ारों ...
पिघल जाते हैं पत्थर मोम हो कर
लिपट जाते हैं कतरे से समन्दर
मुहब्बत जब छेड़ती है तराना
हज़ारों ...
मुहब्बत मौत से भी क्या मरेगी
ज़माने से मुहब्बत क्या डरेगी
कि इसकी ठोकरों में है ज़माना
हज़ारों ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu) % Credits: Neha Desai