hazaaro.n narko.n me.n ... bhuut hai yahaa.N ko_ii
- Movie: Bhoot
- Singer(s): Asha Bhonsle, Gayatri Iyer
- Music Director: Amar Mohile
- Lyricist: Jaideep Sahni
- Actors/Actresses: Rekha, Urmila, Nana Patekar, Ajay Devgan, Fardeen Khan
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हज़ारों नर्कों में जीने की आस
लेकर के आई है तेरे पास
दर्दों में बिलख रही
घुट रही है उसकी साँस
मरी है पर सोई नहीं
भूत है यहाँ कोई -२
आई है तुझे लेने
भूत है यहाँ कोई
ठण्ड इस में ऐसी सूरज जमा दे
गर्मी है इतनी समन्दर उबाले
आँखों में उतरा क़हर
ज़िन्दगी ये है ज़हर
मरी है पर सोई नहीं
भूत है यहाँ कोई
को : भूत है यहाँ कोई
भूत है यहाँ कोई
आई है तुझे लेने
भूत है यहाँ कोई
भूत है
भूत है यहाँ कोई
हज़ारों नर्कों में जीने की आस
लेकर के आई है तेरे पास
दर्दों में बिलख रही
घुट रही है उसकी साँस
मरी है पर सोई नहीं
भूत है यहाँ कोई -२
आई है तुझे लेने
ठण्ड इस में ऐसी कि सूरज जमा दे
गर्मी है इतनी समन्दर उबाले
आँखों में उतरा क़हर
ज़िन्दगी है ज़हर
मरी है पर सोई नहीं
भूत है यहाँ कोई -२
आई है तुझे लेने
Comments/Credits:
% Producer: Dream Merchants Entertainment, Nitin Manmohan % Director: Ramgopal Varma % Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com % Cassette: Royal SHFC 1/3363 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: