hazaaro.n Kwaahishe.n aisii ki - - C H Atma
- Movie: ? (Non-Film)
- Singer(s): C H Atma
- Music Director: Bulo C Rani
- Lyricist: Ghalib
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी के हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमाँ लेकिन फिर भी कम निकले
निकलना खुळ से आदम का सुनते आये हैं लेकिन
बहुत बे-आबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले
मुहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले
कहाँ मयखाने का दरवाज़ा 'ग़ालिब' और कहाँ वाइज़
पर इतना जानते हैं कल वो जाता था के हम निकले
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com % Credits: Afzal A Khan
