Browse songs by

hawaa u.Daa kar laa_ii saawan ke sapane

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( हवा उड़ा कर लाई सावन के सपने
हो दिल लगा तड़पने
हो आ जा साजन अपने ) -२

( पलकों ने हैं पँख फैलाये
दूर नगरिया उड़-उड़ जाये ) -२
बीते दिन याद दिलाये
मेरी उलझी लट ने
हो दिल लगा तड़पने
हो आ जा साजन अपने

( लो घटा के बिखरे-बिखरे गेसू
कैसे करूँ मैं दिल पर क़ाबू ) -२
अब फूलों से भँवरा भी
आया है लिपटने

हो दिल लगा तड़पने
हो आ जा साजन अपने

( महकी हवायें मस्त बहारें
झूम-झूम के तुझे पुकारें ) -२
पाँवों को चूम कर पायल
अब लगी छलकने

हो दिल लगा तड़पने
हो आ जा साजन अपने
हवा उड़ा कर लाई सावन के सपने
हो दिल लगा तड़पने
हो आ जा साजन अपने

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image