havaa tuu unase jaa kar kah de
- Movie: Rimjhim
- Singer(s): Mohammad Rafi, Ramola
- Music Director: Khemchand Prakash
- Lyricist: Moti
- Actors/Actresses: Kishore Sahu, Ramola
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हवा तू उनसे जा कर कह दे इक दीवाना आया है
तेरी सूरत पे मरने वाला इक परवाना आया है
जब से मतवाली आँखों से आँखें हुई हैं चार
तुमको देखे बिना न तब से मिलता हमें क़रार
यही अफ़साना लाया है तेरा दीवाना आया है
हमको तुमसे तुमको हमसे दिल को दिल से काम
दिलवालों के लब पे रहता है दिलबर का नाम
अजब मस्ताना आया है तेरा दीवाना आया है
मिल जाए दीदार मुझे मैं हो जाऊँ क़ुरबान
एक झलक दिखला दो रानी दे दूँ अपनी जान
यही नज़राना लाया है तेरा दीवाना आया है
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #111 under Geetanjali #101