Browse songs by

havaa tuu unase jaa kar kah de

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हवा तू उनसे जा कर कह दे इक दीवाना आया है
तेरी सूरत पे मरने वाला इक परवाना आया है

जब से मतवाली आँखों से आँखें हुई हैं चार
तुमको देखे बिना न तब से मिलता हमें क़रार
यही अफ़साना लाया है तेरा दीवाना आया है

हमको तुमसे तुमको हमसे दिल को दिल से काम
दिलवालों के लब पे रहता है दिलबर का नाम
अजब मस्ताना आया है तेरा दीवाना आया है

मिल जाए दीदार मुझे मैं हो जाऊँ क़ुरबान
एक झलक दिखला दो रानी दे दूँ अपनी जान
यही नज़राना लाया है तेरा दीवाना आया है

Comments/Credits:

			 % Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #111 under Geetanjali #101
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image