havaa Kaamosh hai ... na baaz aayaa muqaddar mujhe miTaane se
- Movie: Sunehre Qadam
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Bulo C Rani
- Lyricist: Mahendra Pran
- Actors/Actresses: Shashikala, Rehman
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हवा ख़ामोश है, और चुप हैं सितारे
सिसक कर सो गये हैं अरमां हमारे
(न बाज़ आया मुक़द्दर मुझे मिटाने से)-२
(भरी बहार में हूँ दूर आशियाने से)-२
न बाज़ आया मुक़द्दर मुझे मिटाने से
क़ुसूर उनका, न मेरी कता, न दुनिया की, न दुनिया की
(मिट गई ख़ुद ही में, मिटने के इक बहाने से)-२
(न बाज़ आया मुक़द्दर मुझे मिटाने से)-२
(बुझी ना प्यास मेरी)-२
(पी के देख ली हर शै)-२
(प्यासी ही लौट चली मैं भरे मैख़ाने से)-२
न बाज़ आया मुक़द्दर मुझे मिटाने से
भरी बहार में हूँ दूर आशियाने से
न बाज़ आया मुक़द्दर मुझे मिटाने से
Comments/Credits:
% Transliterator:Srinivas Ganti % Date:4 Apr, 2003