Browse songs by

haTo tum baajuu havaa aane do ... kar buum buum

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हटो तुम बाजू हवा आने दो
दीवानेपन का नशा छाने दो
मैं हूँ कहां मुझे होश नहीं
मेरा दिल ये कहे कर बूम बूम
हटो तुम बाजू ...

आज मेरे बहके हैं कदम बड़ा बेताब है मन
जाने किधर मुझे लेके चली दीवानी पगली पवन
हो इसमें मेरा कोई दोष नहीं
मेरा दिल ये कहे कर बूम बूम
हटो तुम बाजू ...

यार मिलेगी कहीं ना कहीं जो ख्वाबों में आने लगी
सबसे हसीं है वो सबसे जवां जो हर पल सताने लगी
हो रहना मुझे खामोश नहीं
मेरा दिल ये कहे कर बूम बूम
हटो तुम बाजू ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image