Browse songs by

hasiin chaa.Nd\-sitaaro.n kaa vaastaa aa jaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ : हसीन चाँद-सितारों का वास्ता आ जा
धड़कते दिल के इशारों का वास्ता आ जा
हसीन चाँद-सितारों ...

त : मुझे पुकारने वाले मैं काश आ सकता
झुकाता सर तेरे क़दमों में गर झुका सकता
आ : तेरे बग़ैर गुलिस्ताँ है मेरा वीराना
बहार लेके बहारों का वास्ता आ जा
हसीन चाँद-सितारों ...

त : तुझे तलाश बहारों की फिर नहीं होती
जिगर के दाग़ अगर तुझको मैं दिखा सकता
आ : फिर एक बार मोहब्बत की आबरू रख ले
ग़रीब दिल की पुकारों का वास्ता आ जा
हसीन चाँद-सितारों ...

त : न तू पुकारता मुझको न मैं तड़प जाता
नसीब बिगड़े हुए दिल अगर मिला सकता
आ : नसीब रूठ गया है तो रूठ जाने दे
मगर नसीब के मारों का वास्ता आ जा
हसीन चाँद-सितारों ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image