hasarate.n Kaamosh hai.n aur aah betaasir hai
- Movie: Tadbir
- Singer(s): K L Saigal
- Music Director: Lal Mohomed
- Lyricist: Swami Ramanand
- Actors/Actresses: Suraiyya, Mubarak, K L Saigal, Salvi, Zillobai
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
हसरतें ख़ामोश हैं -२
और आह बेतासिर है
हसरतें ख़ामोश हैं
और आह बेतासिर है
तक़दीर है रूठी हुई -२
बेकार हर तदबीर है
हसरतें ख़ामोश हैं
और आह बेतासिर है
है यक़ीं छोड़ेगा न -२
इक भी लहू की बूँद को
है यक़ीं छोड़ेगा न
इक भी लहू की बूँद को
मेरे दिल में जो चुभा
उनकी नज़र का तीर है
घर हुआ बरबाद मेरा -२
दिल जिगर टुकड़े हुये -२
फिर भी मैं ज़िन्दा हूँ बतला
क्या मेरी तक़दीर है
तक़दीर है रूठी हुई
बेकार हर तदबीर है
हसरतें ख़ामोश हैं
और आह बेतासिर है
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)