hare bhare baaG ke phuulo.n pe riijhaa khayyaam
- Movie: Omar Khaiyyam
- Singer(s): K L Saigal
- Music Director: Lal Mohomed
- Lyricist: Dr Safdar 'Aah'
- Actors/Actresses: Shakir, Madan Puri, Suraiyya, Vasti, K L Saigal, Leela, Benjamin
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हरे भरे बाग़ के फूलों पे रीझा खैय्याम -२
हाँ
तारों का शैदा हुआ -२
चाँद में खोया खैय्याम -२
हरे भरे बाग़ के फूलों पे रीझा खैय्याम
प्यारी प्यारी सूरतें -२
पहलू से दिल ले गईं -२
बन गया कुछ रोज़ में -२
हुस्न का बन्दा खैय्याम -२
हरे भरे बाग़ के फूलों पे रीझा खैय्याम
लेकिन मुझे मालूम हुआ
कि यहाँ की हर चीज़ फ़ानी है
फ़ानी चीज़ का -२
प्यार भी फ़ानी -२
लहर ये दिल में आई
( छोड़ के आखिर सब कुछ मैने
लौ मालिक से लगाई ) -२
भूल गया हर चीज़ यहाँ की
इश्क़-ए-ख़ुदा में खोया -२
अल्ला हू के रंग में रंग कर -२
मसज़िद दिल में बनाई -२
फ़ानी चीज़ का
प्यार भी फ़ानी
फिर तो मेरी आँखों को
ज़र्रे-ज़र्रे में वो ही वो नज़र आने लगा
प्यार से मैने कलियों को चूमा -२
बुलबुलों के तराने पे झूमा -२
हुस्न को उसका जलवा समझ कर
मैं हसीनों के मजमें में घूमा
मेरे दिल में समाया वो ही वो