har tuka.Daa mere dil kaa detaa hai duhaa_ii
- Movie: Ye Raat Phir Na Aayegi
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Aziz Kashmiri
- Actors/Actresses: Mumtaz, Prithviraj Kapoor, Sharmila Tagore, Biswajeet
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हर तुकड़ा मेरे दिल का देता है दुहाई
दिल टूट गया आपको आवाज़ ना आई
आवाज़ ना आई
हर तुकड़ा मेरे दिल का देता है दुहाई
दिल टूट गया आपको आवाज़ ना आई
आवाज़ ना आई
हर तुकड़ा मेरे दिल का
(मंज़िल को तरसते हैं और सामने मंज़िल है
कहना ही पड़ा हमको क़िस्मत बड़ी क़ातिल है) -२
छुप छुपके मेरे हाल पे रोती है ख़ुदाई
दिल टूट गया आपको आवाज़ ना आई
आवाज़ ना आई
हर तुकड़ा मेरे दिल का
(क्या दोश हमारा था हम ये ना समझ पाये
दुनिया तेरी महफ़िल में हम आये तो क्यों आये) २
अब कितने जनम और जलायेगी जुदाई
दिल टूट गया आपको आवाज़ ना आई
आवाज़ ना आई
आवाज़ ना आई
आवाज़ ना आई
आवाज़ ना आई
(होता है ज़माने में हर बार मिलन अपना
कब नींद से जागोगे कब टूटेगा ये सपना) २
जागे ना अगर आप तो जागेगी तबाही
दिल टूट गया आपको आवाज़ ना आई
आवाज़ ना आई
आवाज़ ना आई
आवाज़ ना आई
आवाज़ ना आई
Comments/Credits:
% Contributor: Asif Alvi % Transliterator: Asif Alvi % Date: 30 Sep 2004 % generated using giitaayan
