har taraf pattharo.n kaa saayaa hai
- Movie: Saugaat (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Jay-Vijay
- Lyricist: Qateel Shifai
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
हर तरफ़ पत्थरों का साया है
मैंने शीशे का घर बनाया है
खो गये रेज़ा रेज़ा ख़ाब मेरे
तू भी मुझपे रो ऐ शबाब मेरे
तुझको मैंने ये दिन दिखाया है
दिल मेरा काँच का खिलौना था
एक दिन चकनाचूर होना था
दिल जो टूटा तो याद आया है
किसका शिकवा करूँ ख़ुदा मेरे
कोई मुजरिम नहीं सिवा मेरे
अपना धोखा तो मैंने खाया है
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)