Browse songs by

har taraf pattharo.n kaa saayaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हर तरफ़ पत्थरों का साया है
मैंने शीशे का घर बनाया है

खो गये रेज़ा रेज़ा ख़ाब मेरे
तू भी मुझपे रो ऐ शबाब मेरे
तुझको मैंने ये दिन दिखाया है

दिल मेरा काँच का खिलौना था
एक दिन चकनाचूर होना था
दिल जो टूटा तो याद आया है

किसका शिकवा करूँ ख़ुदा मेरे
कोई मुजरिम नहीं सिवा मेरे
अपना धोखा तो मैंने खाया है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image