Browse songs by

har taraf har jagah beshumaar aadamii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ज: हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी
ल: हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी
दोनो: फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी

ल: सुबह से शाम तक बोझ ढोता हुआ
ज: सुबह से शाम तक बोझ ढोता हुआ
ज: अपनी ही लाश का खुद मज़ार आदमी

ल: हर तरफ़ भागते दौड़ते रास्ते
हर तरफ़ आदमी का शिकार आदमी

ल: रोज़ जीता हुआ रोज़ मरता हुआ
ज: रोज़ जीता हुआ रोज़ मरता हुआ
ज: हर नयी दिन नया इंतज़ार आदमी

ज: ज़िन्दगी का मुक़द्दर सफ़र डर सफ़र
ल: ज़िन्दगी का मुक़द्दर सफ़र डर सफ़र
दोनो: आखिरी साँस तक बेक़रार आदमी

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image