har taraf hai ye shor he aayaa gokul kaa chor
- Movie: Vaastav/ The Reality
- Singer(s): Chorus, Vinod Rathod, Atul Kale
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Namrata Shirodkar, Sanjay Dutt
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तुझा घरात नाहीं पानी घाघर उतानी रे गोपाला
अरे गोविंदा रे गोपाला गोविंदा रे गोपाला
यशोदे चा कान्यावाड़ा यशोदे चा कान्यावाड़ा
अरे टोली बना के निकले ग्वाले करने को हुड़दंग
गोविंदा के दिन सब हो गए हैं गोविंदा के संग अरे समझे
हर तरफ़ है ये शोर हे आया गोकुल का चोर
आज हम लोग मस्ती करेगा
कहीं मटकी तोड़े कहीं नैना जोड़े
आज गड़बड़ घोटाला चलेगा
हर तरफ़ है ये शोर ...
आला रे आला गोविंदा आला हे
छत के ऊपर खड़ी देखना फुलझड़ी
हम करेंगे कोई छेड़खानी
ओ हम चले झूमने आसमां चूमने
आज मस्ती में है ज़िंदगानी
हां दे दो दुआएं माँ जी मारेंगे हम तो बाजी
दुश्मन ज़माना जलेगा
हर तरफ़ है ये शोर ...
दगड़ू मामा दगड़ू मामा पेटी वाज़व मामा पेटी वाज़व
दोन कोंबड्या देईन नाहीतर पठवून सोडव
इस गली उस गली बात अपनी चली हो गया अपना ही बोलबाला रे ह हा
हो गया अपना ही बोलबाला
हो जोश में होश का दोस्तों काम क्या
हमसे टक्कर न ले कोई साला
हम सब हैं दिल के राजे अपना ही डंका बाजे
अपना ही सिक्का चलेगा
हर तरफ़ है ये शोर ...
बिल्कुल चलेगा
आला रे आला गोविंदा आला
