Browse songs by

har taraf hai ye shor he aayaa gokul kaa chor

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुझा घरात नाहीं पानी घाघर उतानी रे गोपाला
अरे गोविंदा रे गोपाला गोविंदा रे गोपाला
यशोदे चा कान्यावाड़ा यशोदे चा कान्यावाड़ा

अरे टोली बना के निकले ग्वाले करने को हुड़दंग
गोविंदा के दिन सब हो गए हैं गोविंदा के संग अरे समझे
हर तरफ़ है ये शोर हे आया गोकुल का चोर
आज हम लोग मस्ती करेगा
कहीं मटकी तोड़े कहीं नैना जोड़े
आज गड़बड़ घोटाला चलेगा
हर तरफ़ है ये शोर ...

आला रे आला गोविंदा आला हे
छत के ऊपर खड़ी देखना फुलझड़ी
हम करेंगे कोई छेड़खानी
ओ हम चले झूमने आसमां चूमने
आज मस्ती में है ज़िंदगानी
हां दे दो दुआएं माँ जी मारेंगे हम तो बाजी
दुश्मन ज़माना जलेगा
हर तरफ़ है ये शोर ...

दगड़ू मामा दगड़ू मामा पेटी वाज़व मामा पेटी वाज़व
दोन कोंबड्या देईन नाहीतर पठवून सोडव
इस गली उस गली बात अपनी चली हो गया अपना ही बोलबाला रे ह हा
हो गया अपना ही बोलबाला
हो जोश में होश का दोस्तों काम क्या
हमसे टक्कर न ले कोई साला
हम सब हैं दिल के राजे अपना ही डंका बाजे
अपना ही सिक्का चलेगा
हर तरफ़ है ये शोर ...

बिल्कुल चलेगा
आला रे आला गोविंदा आला

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image