har kadam pe ko_ii qaatil hai kahaa.n jaa_e ko_ii
- Movie: Arjun Pandit
- Singer(s): Preeti Uttam, Shankar Mahadevan
- Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Juhi Chawla
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हर कदम पे कोई क़ातिल है कहां जाए कोई
ज़िंदा रहना बड़ा मुश्किल है कहां जाए कोई
हर कदम पे कोई ...
हाल-ए-दिल कोई छुपाए तो छुपाए कैसे
ज़ख्म को फूल बताए तो बताए कैसे
उठ के महफ़िल से कोई जाए तो जाए कैसे
कोई रस्ता है न मंज़िल है कहां जाए कोई
हर कदम पे कोई ...
ये घड़ी जिसमें न मेरा न तुम्हारा है कोई
कोई हमदर्द नहीं है न सहारा है कोई
कोई उम्मीद नहीं है न इशारा है कोई
सोच में डूबा हुआ दिल है कहां जाए कोई
हर कदम पे कोई ...