Browse songs by

har gha.Dii mere pyaar kaa saayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हर घड़ी मेरे प्यार का साया चलेगा तेरे साथ सजना मेरे सजना
हर क़दम मेरे प्यार का साया हाँ अब तो तेरे साथ सजना मेरे सजना
हर घड़ी मेरे ...

तेरा प्यार तो सागर से भी गहरा लगता है
तेरे बिना तो गुलशन मुझको सहरा लगता है
साथ तेरा हो तो हर रंग सुनहरा लगता है
हर घड़ी मेरे ...

दिल से तेरे दिल का रिश्ता ऐसे जोड़ेंगे
सदियों तक साथी तेरा साथ ना छोड़ेंगे
मर के भी हमराही तेरा हाथ ना छोड़ेंगे
हर घड़ी मेरे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image