har gha.Dii badal rahii hai ruup zi.ndagii ... kal ho na ho
- Movie: Kal Ho Na Ho
- Singer(s):
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses: Saif Ali Khan, Jaya Bhaduri, Shah Rukh Khan, Preity Zinta
- Year/Decade: 2004, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ जी भर जियो
जो है समाँ कल हो न हो
चाहे जो तुम्हें पूरे दिल से
मिलता है वह मुश्किल से
ऐसा जो कोई कहीं है
बस वही सबसे हसीं है
उस हाथ को तुम थाम लो
वह मेहरबाँ कल हो न हो
हर पल यहाँ जी भर जियो
जो है समाँ कल हो न हो
पलकों के ले के साये
पास कोई जो आये
लाख सम्भालो पागल दिल को
दिल धड़के ही जाये
पर सोच लो इस पल है जो
वो दास्ताँ कल हो न हो
हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ जी भर जियो
जो है समाँ कल हो न हो
हर पल यहाँ जी भर जियो
जो है समाँ कल हो न हो
जो है समाँ कल हो न हो
सोनि बन्नो चन सि चमके
मथे उथे झुम्कर दमके
पल्क उथ दिय ने थुम थुम के
मैन वरि वरि जव
सोनि बन्नो चन सि चम्के
मथे उथे झुम्कर दमे
पल्क उथ दिय ने थुम थुम के
मैन वरि वरि जव
तु वेख तै लै अज रज के
अप्ने सरियन नु
चेति अप्ने नहि मिल दे
ज बन्नो पवे खुशियन ते दिल दरियन तु
पवे अर्मान सब दिल दे
तु वेख तै लै अज रज के
अप्ने सरियन नु
चेति अप्ने नहि मिल दे
ज बन्नो पवे खुशियन ते दिल दरियन तु
पवे अर्मान सब दिल दे
तुम हो ग़्हम को चुपाये
मैं हूँ सर को झुकाये
तुम भी चुप हो
मैन भी चुप हूँ
कौन किसे समझाये
( अब दूरियाँ इतनी हैं तो
मिलना यहाँ कल हो ना हो ) -२
तु वेख तै लै अज रज के
अप्ने सरियन नु
चेति अप्ने नहि मिल दे
ज बन्नो पवे खुशियन ते दिल दरियन तु
पवे अर्मान सब दिल दे
मङ्गलं भगवान विष्णुः मङ्गलं गरुडध्वजः
मङ्गलं पुण्डरीकाक्षः मङ्गलायतनो हरिः
सच है कि दिल तो दुखा है
हमने मगर सोचा है
दिल जो है ग़म क्यों
आँख है नम क्यों
होना ही था जो है हुआ
उस बात को जाने भी दो
जिसका निशाँ कल हो ना हो
हर पल यहाँ जी भर जियो
जो है समाँ कल हो ना हो
Comments/Credits:
% Credits: Ernst Tremel, UVR, Dieresis % Date: Mon, 19 Jul 2004 % Series: GEETanjali