Browse songs by

har ek dil yahaa.N ... taariif\-e\-miinaa\-baazaar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हर एक दिल यहाँ एक दिल तलाश करता है
वफ़ा की, प्यार की मंज़िल तलाश करता है
यहाँ परवाने शमा से क़रीब होते हैं
हसीन नज़रों पे शहज़ादे शहीद होते हैं
यहाँ दिल लेने-देने की अदा भी क़ातिल है
यहाँ के वादे बहुत दिलनशीन होते हैं
जो बेक़रार करे वो क़रार कहते हैं
इस बाज़ार को मीना-बाज़ार कहते हैं

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image