har ek dil yahaa.N ... taariif\-e\-miinaa\-baazaar
- Movie: Taj Mahal
- Singer(s):
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Naqsh Lyallpuri, Syed Gulrez?
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 2005, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
हर एक दिल यहाँ एक दिल तलाश करता है
वफ़ा की, प्यार की मंज़िल तलाश करता है
यहाँ परवाने शमा से क़रीब होते हैं
हसीन नज़रों पे शहज़ादे शहीद होते हैं
यहाँ दिल लेने-देने की अदा भी क़ातिल है
यहाँ के वादे बहुत दिलनशीन होते हैं
जो बेक़रार करे वो क़रार कहते हैं
इस बाज़ार को मीना-बाज़ार कहते हैं
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)