har cheharaa yahaa.N chaa.Nd to har zarraa sitaaraa
- Movie: Aabroo
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Sonik-Omi
- Lyricist: G S Rawal
- Actors/Actresses: Shashikala, Rahman, Ashok Kumar, Vimi, Deepak Kumar, Jivan
- Year/Decade: 1968, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हर चेहरा यहाँ चाँद तो हर ज़र्रा सितारा
ये वादी-ए-कश्मीर है ( जन्नत का नज़ारा ) -२
हर चेहरा यहाँ ...
हँसती हैं जो कलियाँ तो हसीं फूल हैं खिलते
हैं लोग यहाँ जैसे उतर आए फ़रिश्ते
हर दिल से निकलती है यहाँ प्यार की धारा
ये वादी-ए-कश्मीर ...
ये चोटियाँ बरफ़ों की हैं आज़ादी का परचम
हँसती है ग़ुलामी पे ये इनसान की हरदम
देती है आकाश को बाँहों का सहारा
ये वादी-ए-कश्मीर ...
दिन-रात हवा साज बजाती है सुहाने
नदियों के लबों पर हैं मुहब्बत के तराने
मस्ती में है डूबा हुआ बेहोश किनारा
ये वादी-ए-कश्मीर ...
ये जलवा-ए-रंगीं है किसी ख़्वाब की ताबीर
या फूलों में बैठी हुई दुल्हन की है तस्वीर
या थम गया चलता हुआ परियों का शिकारा
ये वादी-ए-कश्मीर ...