har aas ashkabaar hai har saa.Ns beqaraar hai
- Movie: Kinare Kinare
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Jaidev
- Lyricist: Nyay Sharma
- Actors/Actresses: Dev Anand, Meena Kumari, Chetan Anand, Madhu, Ravikant
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हर आस अश्कबार है हर साँस बेक़रार है
तेरे बग़ैर ज़िन्दगी उजड़ी हुई बहार है
मैं जानती हूँ बेवफ़ा तू लौटकर न आएगा
फिर भी न जाने क्यों मुझे तेरा ही इन्तेज़ार है
किसको सुनाऊँ मैं गिला है बेबसी की इम्तेहाँ
ना तुझ पे इख़्तियार है ना दिल पे इख़्तियार है
Comments/Credits:
% Date: 30 Apr 2004 % generated using giitaayan
