haq maa.Ngate hai.n apane pasiine kaa
- Movie: Baap Bete
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Shyama, Kanhaiyalal, Chitra, Baburao Pendharkar
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हक़ माँगते हैं अपने पसीने का
अधिकार हमें भी है जीने का
तुम लाख अमीरों ऐश करो हम देख तुम्हें कब जलते हैं
साए में तुम्हारे महलों के लेकिन कितने ग़म पलते हैं
देखो तो नज़ारा आके कभी ग़म खाने आँसू पीने का
हक़ माँगते हैं ...
मेहनत पे हमारी ही तुमने ये शीशमहल है खड़ा किया
तुम जिनको छोटा कहते हो इन छोटों ने तुमको बड़ा किया
क्यों साल के पीछे चुभता है फिर बोनस एक महीने का
हक़ माँगते हैं ...
तुम खुद भी जियो और जीने दो है माँग यही मज़दूरों की
इन्साफ़ करो इन्साफ़ करो आह न लो मज़दूरों की
शोला न कहीं बनकर भड़के अब तक जो धुआँ है सीने का
हक़ माँगते हैं ...
