Browse songs by

haq maa.Ngate hai.n apane pasiine kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हक़ माँगते हैं अपने पसीने का
अधिकार हमें भी है जीने का

तुम लाख अमीरों ऐश करो हम देख तुम्हें कब जलते हैं
साए में तुम्हारे महलों के लेकिन कितने ग़म पलते हैं
देखो तो नज़ारा आके कभी ग़म खाने आँसू पीने का
हक़ माँगते हैं ...

मेहनत पे हमारी ही तुमने ये शीशमहल है खड़ा किया
तुम जिनको छोटा कहते हो इन छोटों ने तुमको बड़ा किया
क्यों साल के पीछे चुभता है फिर बोनस एक महीने का
हक़ माँगते हैं ...

तुम खुद भी जियो और जीने दो है माँग यही मज़दूरों की
इन्साफ़ करो इन्साफ़ करो आह न लो मज़दूरों की
शोला न कहीं बनकर भड़के अब तक जो धुआँ है सीने का
हक़ माँगते हैं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image