Browse songs by

ha.Nsataa huaa nuuraanii cheharaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हँसता हुआ नूरानी चेहरा
काली ज़ुल्फ़ें रंग सुनहरा
तेरी जवानी तौबा रे तौबा रे
दिलरुबा दिलरुबा, दिलरुबा दिलरुबा
हँसता हुआ ...

पहले तेरी आँखों ने लूट लिया दूर से, पहले तेरी
पहले तेरी आँखों ने लूट लिया दूर से
फिर ये सितम हमपे कि देखना गरूर से
(ओ दीवाने - २), (तू क्या जाने - २)
दिल कि बेक़रारियाँ हैं क्या
हँसता हुआ ...

जी भर के तड़पाले जी भर के प्यार कर, जी भर के
जी भर के तड़पाले जी भर के प्यार कर
सब कुछ गंवारा है थोड़ा सा प्यार कर
(तू ही दिल में - २), (दिल मुश्किल में - २)
अब न दिल कि मुश्किलें बढ़ा
हँसता हुआ ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image