ha.Nsaatii hai.n mohabbate.n rulaatii hai.n mohabbate.n
- Movie: Kitne Door Kitne Paas
- Singer(s): KayKay
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Anwar Sagar
- Actors/Actresses: Amrita Arora, Fardeen Khan
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हँसाती हैं मोहब्बतें रुलाती हैं मोहब्बतें
बनाती हैं मोहब्बतें मिटाती हैं मोहब्बतें
फिर भी आशिक़ों को लुभाती हैं मोहब्बतें
हँसाती हैं ...
ये मुहब्बत जो है खूबसूरत है ये
दिल की नज़र से जब भी देखो बस कयामत है ये
ये दर्द दे ये ज़ख्म दे देती है ये बेकरारी
फिर क्यूँ बनी दीवानी भला
मुहब्बत में दुनिया ये सारी
हँसाती हैं ...
बिन तेरे जान-ए-जां सूना है ये जहाँ
दिल ये तड़पे दिल ये तरसे जाएँ तो जाएँ कहाँ
चलें दो कदम ठहर जाएँ हम
ये सोचें सनम कहाँ हो
के सुनके सदा चले आओ तुम
लगा लो गले जहाँ हो
हँसाती हैं ...