Browse songs by

ha.Ns tuu haradam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कि: हे हँस तू हरदम
खुशियां या ग़म
किसी से डरना नहीं, डर डर के जीना नहीं
हँस तू हरदम
खुशियां या ग़म

ल: हँस तू हरदम
खुशियां या ग़म
किसी से डरना नहीं, डर डर के जीना नहीं
दोनो: हँस तू हरदम
खुशियां या ग़म

कि: जो डरपोक हैं, खुद वोही आँख दिखाया करते हैं
जो कमजोर हैं खुद वोही हाथ उठाया करते हैं
ल: दुश्मन की किसी बात से तुम डर जाया ना करो
कि: हे हँस तू हरदम
खुशियां या ग़म
दोनो : किसी से डरना नहीं, डर डर के जीना नहीं
हँस तू हरदम
खुशियां या ग़म

कि: तेरी हिम्मत की किस्मत जो बिगड़ी बात बनायेगी
शान से तू ये कदन उठा, मंज़िल खुद मिल जायेगी
ल: खुद को लड़ाइ में तुम उलझाया ना करो
कि: हे हँस तू हरदम
खुशियां या ग़म
दोनो : किसी से डरना नहीं, डर डर के जीना नहीं
हँस तू हरदम
खुशियां या ग़म

कि: लूटमार में क्या रखा, खून खराबा होता है
जैसी करनी वैसी भरनी यही फ़ैसला होता है
हे हँस तू हरदम
खुशियां या ग़म
दोनो : किसी से डरना नहीं, डर डर के जीना नहीं
हँस तू हरदम
खुशियां या ग़म

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image