ha.Ns le gaa le ... kaisii ye jaagii agan
- Movie: Jaal
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Dev Anand, Geeta Bali, Poornima
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हँस ले, गा ले, धूम मचा ले, दुनिया फ़ानी है
कह ले दिल की बात सजन से, रात सुहानी है
कैसी ये जागी अगन
(दूर कहीं एक तारा करता है ये इशारा)२
जीत है आज उसी की जिस ने सब कुछ हारा
सीने में तूफ़ां है जलने का अरमाँ है
कैसी ये जागी अगन
हँस ले, गा ले, धूम मचा ले, दुनिया फ़ानी है
कह ले दिल की बात सजन से, रात सुहानी है
कैसी ये जागी अगन
मारीया ...
(दूर नगरीया तेरी, रस्ता है अनजाना )२
राह में मिलने वाले, राह में छोड न जाना
सीने में तूफ़ां है, जलने का अरमाँ है
कैसी ये जागी अगन
हँस ले, गा ले, धूम मचा ले, दुनिया फ़ानी है
कह ले दिल की बात सजन से, रात सुहानी है
कैसी ये जागी अगन
मारीया ...
तोड़ के नाते सारे चली हूँ उन के द्वारे
घर आँगन से कहियो अब ना मुझे पुकारे
सीने में तूफ़ां है, जलने का अरमाँ है
कैसी ये जागी अगन, लगी है दिल में लगन
सीने में तूफ़ां है, जलने का अरमाँ है
कैसी ये जागी अगन
हँस ले, गा ले, धूम मचा ले, दुनिया फ़ानी है
कह ले दिल की बात सजन से, रात सुहानी है
मारीया ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar % Credits:Satish Kalra % Comments:SDB Series # 67 % aka Sun Mere Bandhu Re
