Browse songs by

ha.Ns ke sah le.nge ... Gair se aa.Nkh la.Daa_ii to

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हँस के सह लेंगे अगर तुझमें बुराई होगी
गैर से आँख लड़ाई तो लड़ाई होगी

ग़म ना होगा जो कभी थोड़ी जुदाई होगी
गैर से आँख लड़ाई ...

माफ़ कर देंगे तुम्हें जाने या अंजाने में
बात जो तुमने कोई हमसे छुपाई होगी
गैर से आँख लड़ाई ...

हम सनम साथ निभाएंगे सात जन्मों तक
यूं किसी ने भी मुहब्बत ना निभाई होगी
गैर से आँख लड़ाई ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image