ha.Ns ke sah le.nge ... Gair se aa.Nkh la.Daa_ii to
- Movie: Qeemat
- Singer(s):
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Anupam, Shakti Kapoor, Saif Ali Khan, Raveena Tandon, Sonali, Moushumi Chatterjee
- Year/Decade: 1998, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हँस के सह लेंगे अगर तुझमें बुराई होगी
गैर से आँख लड़ाई तो लड़ाई होगी
ग़म ना होगा जो कभी थोड़ी जुदाई होगी
गैर से आँख लड़ाई ...
माफ़ कर देंगे तुम्हें जाने या अंजाने में
बात जो तुमने कोई हमसे छुपाई होगी
गैर से आँख लड़ाई ...
हम सनम साथ निभाएंगे सात जन्मों तक
यूं किसी ने भी मुहब्बत ना निभाई होगी
गैर से आँख लड़ाई ...