ha.n_ii teraa dilavaalaa hai reshamii rumaal vaalaa
- Movie: Aunty No.1
- Singer(s): Kumar Sanu
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bindu, Govinda, Mohnish, Raza Murad, Raveena Tandon, Kader, Sadashiv
- Year/Decade: 1998, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हं_ई तेरा दिलवाला है रेशमी रुमाल वाला
तू मेरी वैजयन्ती माला तू मेरी मधुबाला
हं_ई तेरा दिलवाला है ...
नैन ये कजरारे तेरे चैन चुराएं दिल का मेरे
तेरी मीठी मीठी बातें मुझको जगाएं सारी रातें
तेरे गोरे गालों पे मैं लगा दूं तिल ये काला
रेशमी रुमाल वाला ...
ओ मेरे ख्वाबों की रानी क्यों करे अब आनाकानी
चल दीवाने मैं हूँ राजी जा बुला जळी से काजी
चार मीनार के लोगां कहते तू जवानी का है प्याला
हं_ई तेरा दिलवाला है ...