hamii.n kare.n ko_ii surat u.nhe.n bulaane kii
- Movie: Ek Nazar
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Amitabh Bachchan, Jaya Bhaduri
- Year/Decade: 1972, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हमीं करें कोई सुरत उंहें बुलाने की
सुना है उन को तो आदात है भूल जाने की
हमीं करें कोई सुरत - २
हमीं करें कोई सुरत उंहें बुलाने की
सुना है उन को तो आदात है भूल जाने की
जफ़ा के ज़िक्र पे तुम क्यूँ सम्भल के बैठ गये - २
तुम्हारी बात नहीं
तुम्हारी बात नहीं बात है ज़माने की
हमीं करें कोई सुरत उंहें बुलाने की
सुना है उन को तो आदात है भूल जाने की
जो हम सतायें तो कत्रा के इस तरह से न जा
निगाह-ए-नाज़ ये बातें
निगाह-ए-नाज़ ये बातें हैं दिल दुखाने की
हमीं करें कोई सुरत उंहें बुलाने की
सुना है उन को तो आदात है भूल जाने की