Browse songs by

hame.n un raaho.n pe chalanaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हमें उन राहों पर चलना है
हमें उन राहों पर चलना है
जहाँ गिरना और संभलना है
हमें उन राहों पर चलना है
जहाँ गिरना और संभलना है
हम है वो दिये औरों के लिये
जिन्हें तूफ़ानों में जलना है

को: हमें उन राहों पर चलना है
जहाँ गिरना और संभलना है

जब तक न लगन हो सीने में
बेकार है ऐसे जीने में
जब तक न लगन हो सीने में
बेकार है ऐसे जीने में
चढ़ना है हमें चंदा की तरह
सूरज की तरह नहीं ढ़लना है

को: हमें उन राहों पर चलना है
जहाँ गिरना और संभलना है
हम हैं वो दिये औरों के लिये
जिन्हें तूफ़ानों में जलना है
हमें उन राहों पर चलना है
जहाँ गिरना और संभलना है

मैं पास रहूँ या दूर रहूँ
ये बात अभी तुम से कह दूँ
मैं पास रहूँ या दूर रहूँ
ये बात अभी तुम से कह दूँ
हँसना ही नहीं फूलों कि तरह
दीपक की तरह हमें जलना है

को : हमें उन राहों पर चलना है
जहाँ गिरना और संभलना है
हम है वो दिये औरों के लिये
जिन्हें तूफ़ानों में जलना है
हमें उन राहों पर चलना है
जहाँ गिरना और संभलना है

आकाश से आती है ये सदा
ग़म आए अगर तो जी न ढला
आकाश से आती है ये सदा
ग़म आए अगर तो जी न ढला
कभी ग़म हैं यहाँ, कभी हैं ख़ुशियाँ
हर हाल में हम को पलना है

को : हमें उन राहों पर चलना है
जहाँ गिरना और संभलना है
हम है वो दिये औरों के लिये
जिन्हें तूफ़ानों में जलना है
हमें उन राहों पर चलना है
जहाँ गिरना और संभलना है

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ashok Dhareshwar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image