Browse songs by

hame.n tum bhuul baiThe ho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हमें तुम भूल बैठे हो -२
तुम्हें हम याद करते हैं -२
जुदाई में तुम्हारी रा-दिन फ़रियाद करते हैं

( नज़र से दूर हो कर बेवफ़ा क्यूँ बन गये इतने
क्यूँ बन गये इतने ) -२
किसी के दिल को लेकर क्या यूँही बरबाद करते हैं

हमें तुम भूल बैठे हो -२
तुम्हें हम याद करते हैं -२

( ज़माने में अजब दसतूर है दिल लेने वालों का
दिल लेने वालों का ) -२
उसी को लूट लेते हैं जिसे आबाद करते हैं

हमें तुम भूल बैठे हो -२
तुम्हें हम याद करते हैं -२

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image