Browse songs by

hame.n to shaam\-e\-Gam me.n kaaTanii hai zi.ndagii apanii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हमें तो शाम-ए-ग़म में काटनी है ज़िंदगी अपनी -२
जहाँ वो है वहीं ऐ चाँद ले जा चाँदनी अपनी -२

अगर कुछ थी तो बस ये थी तमन्ना आख़िरी अपनी-२
कि तुम साहिल पे होते, और कश्ती डूबती अपनी-२

तक़ाज़ा है यही दिल का, वहीं चलिये, वहीं चलिये-२
वो महफ़िल, हाए जिस महफ़िल में दुनिया लुट गई अपनी-२
हमें तो शाम-ए-ग़म में काटनी है ज़िन्दगी अपनी

ख़ुदा के पास से ज़ालिम, घड़ी भर के लिये आ जा
घड़ी भर के लिये आजा
बुझा है तेरे दामन पे शमा-ए-ज़िंदगी अपनी-२
हमें तो शाम-ए-ग़म में काटनी है ज़िंदगी अपनी
हमें तो ...

Comments/Credits:

			 % Date: 1 Aug 1996
% Credits: Neha Desai
% Producer: Shaukat Art Productions
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image