hame.n maar chalaa ye Kyaal ye Gam na idhar ke rahe na udhar ke rahe
- Movie: Arzoo
- Singer(s): Anil Biswas
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Kamini Kaushal, Cukoo, Gop
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हमें मार चला ये ख़्याल ये ग़म
न इधर के रहे न उधर के रहे
किसी और का हो गया कोई तो हम
न इधर के रहे ...
हम ज़हर तो खा लेते उन बिन
ख़न्जर भी चला लेते लेकिन
न हो उनको ख़बर तो हाय सितम
न इधर के रहे ...
है ये प्यार का फन्दा गर्दन में
जीते न बने मरते न बने
यूँही बीच गले में अटका है दम
न इधर के रहे ...
हमें मार चला ...
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #55 under Geetanjali #45 % corrections by Urzung Khan
