hame.n ai dil kahii.n le chal ba.Daa teraa karam hogaa
- Movie: Chandni Chowk
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Shekhar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हमें ऐ दिल कहीं ले चल बड़ा तेरा करम होगा
हमारे दम से है हर ग़म ना होंगे हम ना ग़म होगा
हमें ऐ दिल ...
ख़बर क्या थी बहार आकर हमारे आशियाने पर
नई बिजली गिराएगी नया हम पे सितम होगा
हमें ऐ दिल ...
तमन्नाओं से बदली है ना बदलेगी कभी क़िस्मत
लिखा है जो मुक़द्दर में वही तेरा करम होगा
हमें ऐ दिल ...
