Browse songs by

hame.n ab ye jiinaa gawaaraa nahii.n hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हमें अब ये जीना गवारा नहीं है -२
के दुनिया में कोई हमारा नहीं है -२

( बहुत उन को चाहा के अपना बनायें
अपना बनायें ) -२
मुक़दार को लेकिन गवारा नहीं है

हमें अब ये जीना गवारा नहीं है
के दुनिया में कोई हमारा नहीं है

मुहब्बत में ऐसा कोई दिन न गुज़रा -२
जिसे हम ने रो कर गुज़ारा नहीं है

हमें अब ये जीना गवारा नहीं है
के दुनिया में कोई हमारा नहीं है

( न ख़ूं जान दे-दे वो क़िसमत का मारा
क़िसमत का मारा ) -२
ज़माने में जिस का सहारा नहीं है

हमें अब ये जीना गवारा नहीं है
के दुनिया में कोई हमारा नहीं है

Comments/Credits:

			 % Credits: U.V. Ravindra
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image