hamase tum dostii kar lo ye hasii.n Galatii kar lo
- Movie: Narsimhaa
- Singer(s): Chorus, Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Dimple Kapadia, Om Puri, Johny Lever, Urmila, Ravi Behl, Sunny, Om Shivpuri
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हम से तुम दोस्ती कर लो ये हसीं ग़लती कर लो
आओ ना हाथ मिलाओ ना
o babyआओ ना बात सुनो
ना ना ना
हम से तुम दोस्ती कर लो ...
दोस्ती जो प्यार बने हैरत नहीं
क्योंकि ज़िंदगी मुहब्बत है नफ़रत नहीं
धड़के जो
तो दिल को धड़कने दो
भड़के तो
ये शोला भड़कने दो
राहों में दो बाहें बाहों में
o babyआओ ना साथ चलो
ना ना ना
हम से तुम दोस्ती कर लो ...
हमको ऐसी बातों का यक़ीन कैसे हो
कैसे हम मान लें तुम इतने अच्छे हो
इतने अच्छे हो तुम इतने अच्छे हो
लोगों ने हमें ये बताया है
प्यार तो बस इक पल की छाया है
जाओ ना हमें बहकाओ ना
ओ बाबा जाओ ना जाने भी दो
ना ना ना
तुम से क्यों दोस्ती कर लें
हम ये क्यों ग़लती कर लें
हम से तुम दोस्ती कर लो ...
वो दिल भी कोई दिल है भला
जिस दिल में किसी का प्यार न हो
इक रोज़ तो वो दिन आएगा
जिस दिन तुम भी हमसे ये कहो
हम से तुम दोस्ती कर लो ...
ये फ़ासले ये दूरी कब तक
अब आ भी जाओ बाहों में
हम राह तुम्हारी तकते हैं
कब से इन प्यार की राहों में
हम से तुम दोस्ती कर लो ...
इन बातों में खो जाऊंगी
मैं क्या से क्या हो जाऊंगी
अब लगता है दिल खोना है
जो होना है वो होना है
आओ ना हाथ मिलाओ ना
o babyआओ ना बात सुनो
हाँ हाँ हाँ
हमने ये दोस्ती कर ली ये हसीं ग़लती कर ली
हम से तुम दोस्ती कर लो ...
ओ जाओ तुम चाहे जहां
याद करोगे वहां