hamase na dil ko lagaanaa musaafir
- Movie: Ankhen
- Singer(s): Shamshad Begum, Madan Mohan
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Nalini Jaywant, Shekhar
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
श : हमसे न दिल को लगाना मुसाफ़िर
हमसे न नज़रें मिलाना जी
अपना मुहल्ला जाओगे भूल बाबू
हमरी गली नहीं आना जी
म : नौ रुपये का hatखरीदा
और पन्द्रह की neck tie
प्यार का सौदा करने आये
सुन ले कोकू बाई
श : तिरछी नज़र से देखा तुम्हें
बल खा के जो ली अंगड़ाईइ
तो hatगिरेगा पाँवों में जा
ढीली हो जायेगी nech tie
काहे को तुम अपने दिल को बनाते
हमरी नज़र का निशाना जी
अपना मुहल्ला जाओगे भूल बाबू
हमरी गली नहीं आना जी
म : गोरा मुखड़ा चाँद सा
घूँघटवा की ओट
एक झलक हम देख के कुक्कू
घर जायेंगे लौट
श : गोरे-गोरे मुखड़े से घूँघट हता के
हमने किया जो इशारा
तो दौड़ेगी झन-झन बिजली बदन में
दिन ही में दीखेगा तारा
काहे को ऐसा धंधा करो जो
पीछे पड़े पछताना जी
अपना मुहल्ला जाओगे भूल बाबू
हमरी गली नहीं आना जी
हमसे न दिल को लगाना मुसाफ़िर
हमसे न नज़रें मिलाना जी
अपना मुहल्ला जाओगे भूल बाबू
हमरी गली नहीं आना जी
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)