Browse songs by

hamase mat puuchho ... haay allaa\-qasam ba.Daa qaatil hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ : हमसे मत पूछो कि हम क्या कर गए
किस तरह नज़रों का दामन भर गए
कोई इनकी शोख़ियाँ देखा किए
हम तो इनकी सादग़ी पर मर गए

र : हाय अल्ला-क़सम बड़ा क़ातिल है मेरा यार
चिना चिन चिन चू -२
आ : हाथ में तीर न तलवार
चिना चिन चिन चू

र : हाय ये नाज़ के जिस नाज़ पे लैला मिट जाए
हाय ये हुस्न के जिस हुस्न पे दुनिया लुट जाए
दिल इसे देखे तो मुश्क़िल है कि ख़ामोश रहे
मेरा जिम्मा है किसी को भी अगर होश रहे
आ : हाय-हाय सदक़े
है कुछ ऐसा मेरा दिलदार
चिना चिन चिन चू
र : बड़ा क़ातिल है ...
आ : हाथ में तीर ...

इनकी हर बात पे निकले न मेरा दम कैसे
ये अदाएँ हों तो क़ुर्बान न हों हम कैसे
कभी इस तरह ख़फ़ा जैसे कोई प्यार करे
कभी ख़ामोश कि जैसे कोई इकरार करे
र : और कभी इकरार में इन्कार
चिना चिन चिन चू
आ : बड़ा क़ातिल है ...
र : बड़ा क़ातिल है ...
आ : हाथ में तीर ...

र : हमने चाहा था कि ज़ालिम को न चाहेंगे कभी -२
इक सितमगर से यूँ न निभाएँगे कभी
पर करें क्या कि हमी ख़फ़ा हो के भूल गए
जब मिली आँख तो सब ज़ोर-ओ-जफ़ा भूल गए
आ : ओ क़सम ख़ुदा की क्या करें आ ही गया प्यार
चिना चिन चिन चू
र : बड़ा क़ातिल है ...
आ : हाथ में तीर ...
र : बड़ा क़ातिल है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image