hamase kyaa puuchhate ho dard kahaa.N hotaa hai
- Movie: Lady Doctor
- Singer(s): Parul Ghosh
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Wali Saheb
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1944, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हम से क्या पूछते हो दर्द कहाँ होता है
आप का तीर बता देगा जहाँ होता है
हम से क्या पूछते हो ...
ये लगी ऐसी लगी है कि पता भी ना लगा
आग लगने से भी कुछ देर धुआँ होता है
हम से क्या पूछते हो ...
दिल में जो दर्द है तुम उस की दवा मत ढूंढो
दर्द कम होने से ये दर्द जवाँ होता है
हम से क्या पूछते हो ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Urzung Khan % Date: December 1, 2001 % Credits: S Jayaraman % Comments:
