hamane kisii se sunii kahaanii ... merii naav chalii re
- Movie: Jhoola
- Singer(s): Ashok Kumar
- Music Director: Saraswati Devi
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Leela Chitnis
- Year/Decade: 1941, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हमने किसी से सुनी कहानी
एक सफ़र है ये ज़िंदगानी -२
( किसको पगले तू कहता है अपना
प्रेम की दुनिया का झूठा है सपना ) -२
उनका फूलों से रिश्ता ही क्या -२
जिनकी क़िस्मत काँटों के बीच पली रे
चली रे, चली रे मेरी नाव चली रे
न जाने किधर
न जाने किधर आज मेरी नाव चली रे
चली रे, चली रे मेरी नाव चली रे
( कल की बातों को भूल मेरे मनवा
प्रीत है दुःखों की मूल मेरे मनवा ) -२
सपने किसी के कभी होते न पूरे
रोज़ बनावो फिर भी अधूरे -२
बीते हुये सपनों का बोझा उठा ले
दूर कही दूर मेरी नाव चली रे
चली रे, चली रे मेरी नाव चली रे
न जाने किधर
न जाने किधर आज मेरी नाव चली रे
चली रे, चली रे मेरी नाव चली रे
