hamane kii aarazuu to hame.n kyaa milaa
- Movie: Yeh Kya Ho Raha Hai
- Singer(s): Shankar, Babul
- Music Director: Shankar Ehsaan Loy
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Aamir Khan, Prashant, Vaibhav, Yash
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हमने की आरज़ू तो हमें क्या मिला
ओ प्यार की मंज़िलें पाएगा दिल तेरा
झूठे सारे ख्वाब हमें ना दिखा
सच्चे तेरे ख्वाब हैं पल दो पल ठहर जा
हो हमने की आरज़ू ...
नदियां खुद चल के प्यासों के पास आएँगी
बन के काली घटा ज़ुल्फ़ें लहराएँगी
नदियां आते आते रस्ता बदल जाती हैं
बदलियां बरसे बिन आगे निकल जाती हैं
हो पाएगी ज़िंदगी एक दिन हर खुशी
झूठे सारे ख्वाब ...
सपनों की नगरी में दिल तो गया था बहल
अब ये जाना कि थे रेत के वो महल
दिल के रस्ते पे करते रहो तुम सफ़र
अगले ही मोड़ पे प्यार का है नगर
ओ आसमां ये ज़मीं कुछ नहीं कुछ नहीं
सच्चे तेरे ख्वाब ...
