Browse songs by

hamane jo bhii tumako di_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कि : हमने जो भी तुमको दिए -२
लौटा दो हमको वो प्रिये ( लौटा दो वो बोसे के साथ ) -२ हो
अ : किसी को जब दिए जाते हैं -२
तो वापस कब लिए जाते हैं ( तोहफ़े और सौग़ात) -२
कि : हमने जो भी ...

हटती नहीं है नज़र हो देखूँ बदन को जहाँ -२
ऐसी रवानी सनम हो सारे जहाँ में कहाँ
प्यार की तुम पे की जो बरसात -२
लौटा दो हमको ...
अ : किसी को जब दिए ...

गेसू बिखरे हुए सीने से लिपटी रहूँ लिपटी रहूँ -२
( मेरी तमन्ना ) -२ की बाँहों में लिपटी रहूँ लिपटी रहूँ -२
दे के लेने की करो नहीं बात
कि : हमने जो भी ...
अ : किसी को जब दिए ...
कि : लौटा दो हमको ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image