hamane jo bhii tumako di_e
- Movie: Mard Ki Zabaan
- Singer(s): Kishore Kumar, Alka Yagnik
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Shakti Kapoor, Asrani, Poonam Dhillon, Kimi Katkar
- Year/Decade: 1987, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कि : हमने जो भी तुमको दिए -२
लौटा दो हमको वो प्रिये ( लौटा दो वो बोसे के साथ ) -२ हो
अ : किसी को जब दिए जाते हैं -२
तो वापस कब लिए जाते हैं ( तोहफ़े और सौग़ात) -२
कि : हमने जो भी ...
हटती नहीं है नज़र हो देखूँ बदन को जहाँ -२
ऐसी रवानी सनम हो सारे जहाँ में कहाँ
प्यार की तुम पे की जो बरसात -२
लौटा दो हमको ...
अ : किसी को जब दिए ...
गेसू बिखरे हुए सीने से लिपटी रहूँ लिपटी रहूँ -२
( मेरी तमन्ना ) -२ की बाँहों में लिपटी रहूँ लिपटी रहूँ -२
दे के लेने की करो नहीं बात
कि : हमने जो भी ...
अ : किसी को जब दिए ...
कि : लौटा दो हमको ...