Browse songs by

hamane jalawaa dikhaayaa to jal jaa_oge

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ : अरे तो जल जाओगे
हमने जलवा दिखाया तो जल जाओगे -३
रुख़ से परदा हाय
रुख़ से परदा हटाया तो ग़श खाओगे
रुख़ से परदा
म : परदा तो है फ़रेब, अजी फ़रेब, हाँ फ़रेब
दिखाने की बात है
परदा
आ आ आ
परदा तो है फ़रेब दिखाने की बात है
रे बिटुआ
हम जानते हैं जलवा जलवा छुपाने की बात है
आ : रुख़ से परदा हटाया तो ग़श खाओगे
हमने जलवा दिखाया तो जल जाओगे
हमने जलवा

आ : तूर पे मूसा ने इक बार पुकारा हमको
म : हा आ हा अरे हाँ
आ : अर्श से मिन्नतें कर-कर के उतारा ओ उतारा हमको
म : ब रे ब म प
आ : हमने आवाज़ दी, आवाज़ दी
हमने आवाज़ दी

हम बर्क-ए-बला हैं मूसा
चैन से रहने दो
चैन से रहने दो छेड़ो न ख़ुदारा हमको
हमने जलवा दिखाया तो जल जाओगे
हमने जलवा

म : हम कोई मूसा नहीं देख के ग़श खायेंगे
ए हे, हम कोई मूसा नहीं देख के ग़श खायेंगे
हम तो मनसूर हैं सूली पे भी चढ़ जायेंगे
आ : क्या
म : देखना लब पे मगर नाम तुम्हारा होगा, हाँ
मरते-मरते भी
आ : वाह रे मुन्ना
म : मरते-मरते भी ये एहसान तो कर जायेंगे
गर हमें आज़माया तो पछताओगे -२

दो : रे हमने जलवा जलवा
हमने जलवा दिखाया तो जल जाओगे
हमने जलवा

Comments/Credits:

			 % First film of Sonik-Omi
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image